गणेश जिसका अर्थ होता है गणों का ईश्वर, हिंदू मान्यताओं के अनुसार किसी भी शुभ काम को शुरू करने से पहले गणेश जी की पूजा की जाती हैं. गणेशजी को भगवान शिव और माँ पार्वती का छोटा पुत्र कहा जाता है. वहीं रिद्दी सिद्दी को गणेश जी की अर्धागनी और शुभ लाभ को गणेशजी का पुत्र कहा जाता हैं. इसके अलावा किसी भी मुसीबत से निकलने का कोई रास्ता ना होने पर गणेश जी की अराधना तुरंत फल देने वाली हैं. इसलिए आज हम आपको बताएंगे गणेश मंत्र जिनके जाप से कोई भी परेशानी दूर हो सकती हैं. दोषो को भगाने वाला वह श्रीगणेश मंत्र है – ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात.. यह गणेश गायत्री मंत्र है जिसका जाप करने से व्यक्ति का भाग्य चमक जाता है और भगवान गणेश की विशेष कृपा होती हैं. दूसरा मंत्र है गणेश शुभ लाभ मंत्र ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नम:.. इस मंत्र का अर्थ होता है कि भगवान गणेशजी की कृपा और आशीर्वाद हमें हर जन्म में मिलती रहें और हम एक स्वस्थ होने के साथ-साथ सारी बाधाओं को दूर कर एक खुशहाल जीवन देने की कामना करते हैं. तीसरा है तांत्रिक गणेश मंत्र ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश. ग्लौम गणपति, ऋद्धि पति, सिद्धि पति. करों दूर क्लेश.. इस गणपति मंत्र का जाप करने से जीवन में क्लेश आदि समाप्त हो जाते हैं और धन, धान्य विघा और शांति की प्राप्ति होती हैं. चौथा है गणेश कुबेर मंत्र ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा. यह आपार लक्ष्मी देने वाला श्रीगणेश मंत्र है, इस मंत्र का नियमित जाप करने से पैसा आने के नए जरिए बनते हैं और खुशियां आने लगती हैं. पाँचवा है वक्रतुण्ड गणेश मंत्र वक्रतुण्ड महाकाय कोटिसूर्य समप्रभ. इस गणपति मंत्र का प्रयोग भगवान द्वारा अपनी कृपा बनाए रखने और कार्य को बिना किसी बाधा के संपन्न होने के लिए किया जाता हैं.
निर्विघ्नं कुरू मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा..
आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में
खबर : चर्चा में
1. माना की पीएम मोदी बहादुर हैं, पर प्रेस से क्यों दूर हैं?
2. कैशलेस पर भरोसा नहीं? लोगों के हाथ में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा कैश
3. अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने मांगे 22 हजार अतिरिक्त जवान
4. कीनिया को रौंदकर भारत ने हीरो इंटर कांटिनेंटल फुटबॉल कप जीता
5. SCO समिट- भारत समेत कई देशों के बीच महत्वपूर्ण एग्रीमेंट, PM मोदी ने दिया सुरक्षा मंत्र
6. ट्रंप से मुलाकात के लिए उत्तर कोरिया से चाइना होते हुए सिंगापुर पहुंचे किम जोंग
7. उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने यूजीसी बड़े बदलाव की तैयारी में
8. सुपर 30 का दबदबा कायम आईआईटी प्रवेश परीक्षा में 26 छात्र सफल
9. रेलवे बोर्ड चेयरमैन अश्विनी लोहानी, भोपाल से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.?
10. क्या आप भी पूजा-पाठ करने के लिए स्टील के लोटे का करते हैं इस्तेमाल?पहले जान लें ये बात
11. काम में मन नहीं लगता तो यह करें उपाय
************************************************************************************

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह info@palpalindia.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।