पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में सभी सार्वजनिक आयोजनों पर करीब करीब प्रतिबंध लग गया है, जिसके चलते सावन माह में निकलने वाली कांवड़ यात्रा का आयोजन भी न किए जाने का निर्णय लिया गया है. बल्कि आयोजन समितियों द्वारा मदनमहल व नर्मदा नदी के किनारे पौधारोपण किया जाएगा. इस आशय का निर्णय आज बुधवार को कलेक्टे्रट सभाकक्ष में लिया गया है.  

कलेक्ट्रेट में जुलाई माह के दौरान धार्मिक आयोजनों के बारे में चर्चा करने कलेक्टर भरत यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई  शांति समिति की इस बैठक में पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ बहुगुणा, अपर कलेक्टर संदीप जीआर, एएसपी अमित कुमार एवं अगम जैन, विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि, संस्कार कांवड यात्रा एवं नर्मदा सन्देश कांवड़ यात्रा आयोजन समिति के पदाधिकारी भी मौजूद थे.

बैठक में लिये गये निर्णय के मुताबिक कांवड़ यात्रा के स्थान पर आयोजन समितियों द्वारा इस वर्ष मदनमहल की पहाडिय़ों तथा माँ नर्मदा के किनारे पौधारोपण किया जायेगा.

इसके अलावा समितियां एवं उनके सदस्य अन्य रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सेदारी भी निभाएंगे. कांवड़ यात्रा आयोजन समितियों द्वारा पौधारोपण का शीघ्र ही प्रारम्भ किया जायेगा. कांवड़ यात्रा के आयोजन के दिन 13 जुलाई को किसी तरह के कोई कार्यक्रम नहीं होंगे. बैठक में इस बार गुप्तेश्वर बाबा की शोभायात्रा भी नहीं निकालने निर्णय लिया गया है. बैठक में श्री शिव यादव, हरीश चौबे, शरद काबरा एवं अन्य भी उपस्थित थे.

आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में


जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य


खबर : चर्चा में


************************************************************************************




Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।