पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना किल अभियान की शुरुआत हो गई है, पहले दिन जबलपुर में 31204 घरों के 162519 व्यक्तियों की जांच की गई, जिसमें 60 को सर्दी, बुखार, 58 को अन्य रोगों के लक्षण पाए गए है. 15 जुलाई तक जबलपुर में 28 लाख लोगों के स्वास्थ्य का सर्वे किया जाएगा. 

बताया जाता है कि किल कोरोना अभियान की शुरुआत जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के साथ हुई, जिसमें सांसद राकेश सिंह ने सर्वे दलों को किट प्रदान की. इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटेल, विधायक अशोक रोहाणी, पूर्व मंत्री अंचल सोनकर, शरद जैन एवं  हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, कलेक्टर भरत यादव, जीएस ठाकुर एवं सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुररिया भी मौजूद थे.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी कार्यालय के मुताबिक किल कोरोना अभियान के तहत पहले दिन सर्वे दलों द्वारा 31 हजार 204 घरों के 1 लाख 62 हजार 519 व्यक्तियों के स्वास्थ का सर्वे किया गया. इनमें से 60 व्यक्तियों को  सर्दीए खांसीए बुखार से पीडि़त पाया गया जबकि 58 में अन्य रोगों के लक्षण पाये गये हैं.

आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में


जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य


खबर : चर्चा में


************************************************************************************




Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।