जबलपुर. केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीति, निजीकरण व अन्य निर्णयों के खिलाफ केंद्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा आज शुक्रवार 3 जुलाई को प्रदर्शन किया गया. इसी तारतम्य में जबलपुर के सिविक सेंटर में ए आई डी ई एफ, एचएमएस, एआईटीयूसी, सीआईटीयू, आईएनटीयूसी इत्यादि सेंट्रल ट्रेड यूनियन तथा इंडिपेंडेंट फेडरेशन और द्वारा आहूत विरोध दिवस के तहत प्रदर्शन किया गया. सभी सेंट्रल ट्रेड यूनियनों तथा इंडिपेंडेंट फेडरेशन हो के विभिन्न क्षेत्र रेल, डाक, डिफेंस, टेलीकॉम, बैंक, बीमा, ट्रांसपोर्ट, कोयला आंगनवाड़ी इत्यादि क्षेत्रों के कर्मचारी नेता प्रदर्शन में मौजूद रहे.

विरोध प्रदर्शन में बीएमएस/बीपीएम एस की यूनियनें शामिल नहीं हुई, जबकि डिफेंस में बीपीएमएस को प्रदर्शन में शामिल होने का न्योता भी दिया गया था. प्रदर्शन की अगुवाई ऑल इंडिया डिफेंस एंप्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन पाठक  ने करते हुए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों की मजदूर विरोधी तथा कर्मचारी विरोधी नीतियों को लेकर जमकर खरी-खोटी सुनाई. श्री पाठक ने कहा कोविड संक्रमण की आड़ लेकर मजदूरों, कर्मचारियों, किसानों के खिलाफ नीतियां बनाई जा रही हैं.

श्रम कानूनों में बदलाव किए जा रहे हैं रेल, डिफेंस, कोयला, टेलीकॉम इत्यादि सरकारी क्षेत्रों का निजीकरण, निगमीकरण किया जा रहा है. आम आदमी का जीना दूभर हो गया है. सरकार की ज्यादतियां अब ना काबिले बर्दाश्त होती जा रही हैं, जो डीजल कभी पेट्रोल से सस्ता हुआ करता था, आज पेट्रोल से महंगा हुआ जा रहा है. बेरोजगारी चरम पर है. कोबिड संक्रमण सरकार के नियंत्रण में नहीं आ रहा है संक्रमण के नाम पर जमकर खाई बाजी चल रही है. सब कुछ कारपोरेट दोस्तों का खजाना भरने के लिए किया जा रहा है.

हम ट्रेड यूनियन इसको कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. पिछले साल जनवरी 19 में 4 दिन की दो हड़ताल, अगस्त19 में 5 दिन की हड़ताल, जनवरी 20 में 1 दिन की हड़ताल, वर्तमान में कोयला हड़ताल, आने वाले समय में डिफेस की अनिश्चितकालीन हड़ताल और लगातार हड़ताल का आयोजन किया जाएगा. प्रदर्शन में विभिन्न ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारी कृपा शंकर वर्मा, नेम सिंह, एस के मिश्रा, असित नायक एसडीएम को ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित रहे

आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में


जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य


खबर : चर्चा में


************************************************************************************




Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।