भोपाल. मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने आज 12 बजे 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये हैं. इस बार दसवीं में 62.84 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि पिछले साल 61.32 प्रतिशत सफल हुए थे. इस बार 100 प्रतिशत अंकों के साथ रिकॉर्ड 15 टॉपर बने हैं. इनमें से अकेले गुना से तीन टॉपर हैं.

इस बार कुल 560474 परीक्षार्थी सफल हुए. इनमें से 342390 छात्र प्रथम श्रेणी में, 215162 द्वितीय श्रेणी में तथा 2922 छात्र तृतीय परीक्षा में पास हुए. दसवीं की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.

वहीं बताया जा रहा है कि परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने के दौरान टॉपर्स को हर साल मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड के कार्यालय में बुलाया जाता रहा है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के चलते ऐसा नहीं किया गया. जानकारी के अनुसार मप्र शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में इस बार 11.50 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था.

आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में


जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य


खबर : चर्चा में


************************************************************************************




Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।