पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश में आज शनिवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें भिंड जिले का छात्र मैरिट में आया है, वहीं जबलपुर के 13 छात्र-छात्राएं मैरिट की सूची में है, रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र-छात्राओं सहित उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दोपहर बाद से मैरिट में आए बच्चों के घर पहुंचकर फोन पर बधाईयां दी गई. 

बताया जाता है कि दसवीं कक्षा के घोषित हुए परीक्षा परिणाम में जबलपुर के जबलपुर के 13 छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है, जिन्होने मैरिज की सूची में अपनी जगह बनाई है, जिन्हे 300 से 297 अंक प्राप्त किए हैं. हालांकि मैरिट में एमपी के भिंड जिले के छात्र ने बाजी मारी है, इसके अलावा जबलपुर की कुमारी जिज्ञासा जैन सेंट नार्बट स्कूल नेपियर टाउन 300 में से 298, शुभम कुशवाहा सालेम इंग्लिश मीडियम स्कूल सिहोरा 300 मैसेज 297, अनीश पटेल समदडिय़ा पब्लिक स्कूल 300 में से 297, संचार खरे मॉडल हाई स्कूल 300 में से 297, कुमारी त्रिपाठी स्प्रिंग डे हाई स्कूल 300 में से 297, कुमारी पूजा सिंह तक्षशिला उच्च माध्यमिक विद्यालय खितौला 400 में से 395, कुमारी कंचन कुशवाहा सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय 400 में से 395, कुमारी पवित्र पटेल सरस्वती हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल 400 में से 395, सारांश वोत्री केकेवी इंग्लिश मीडियम स्कूल 300 में से 296, आदि जैन मॉडल हाई स्कूल 365 296, यश प्यासी सरस्वती स्कूल 400 में से 394, सृजन केवट नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 400 में से 394 व कुलदीप सिंह ठाकुर सरस्वती विद्यालय 400 में से 394 अंक प्राप्त कर मैरिट की सूची में स्थान बनाया है. छात्र-छात्राओं के अव्वल आने की खबर मिलते ही परिजनों की खुशी का ठिकाना नही रहा, स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं से लेकर साथियों ने मैरिट में आए छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी. 

आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में


जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य


खबर : चर्चा में


************************************************************************************




Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।