नई दिल्ली. गूगल ने साइबर सिक्योरिटी फर्म एविना के अलर्ट किए जाने के बाद अपने प्ले स्टोर से 25 ऐप्स को डिलीट कर दिये है. साइबर सिक्योरिटी फर्म एविना की रिपोर्ट में बताया गया था कि इन ऐप्स में मैलवेयर है.

बताया जा रहा है कि ये ऐप्स मैलवेयर के ज़रिए यूजर्स के फेसबुक लॉगइन डिटेल का रिकॉर्ड रख रखी थीं. ऐसा वह तब कर रही थी, जब यूजर फोन से फेसबुक लॉगइन करते थे.

जानकारी के इन ऐप्स के टोटल डाउनलोड 2 मिलियन हैं, यानी कि इसे 20 लाख बार डाउनलोड किया गया है. इन ऐप्स में कई पॉपुलर ऐप्स भी मौजूद है, जिसमें फाइल मैनेजर, फ्लैशलाइट, वॉलपेपर मैनेजमेंट, स्क्रीनशॉट एडिटर और वेदर ऐप शामिल है.

गूगल ने अपने प्ले स्टोर से  Super Wallpapers Flashlight, Padenatef, Wallpaper Level, Contour level wallpaper, Iplayer और iwallpaper, Video maker, Color Wallpapers, Pedometer, Powerful Flashlight, Super Bright Flashlight, Super Flashlight, Solitaire game, Accurate scanning of QR code, Classic card game, Junk file cleaning, Synthetic Z, File Manager, Composite Z, Screenshot capture, Daily Horoscope Wallpapers, Wuxia Reader, Plus Weather, Anime Live Wallpaper, iHealth step counter, Com.tyapp.fiction. ऐप्स हटा दी है.

आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में


जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य


खबर : चर्चा में


************************************************************************************




Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।