पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित गोपाल होटल घमापुर क्षेत्र में झगड़ा होते देख बीच बचाव करने पहुंचे भाजपा नेता व पार्षद कल्लू बाबा व उनके बेटे आकाश उर्फ छोटू प्रजापति पर बदमाशों ने चाकुओं से प्राणघातक हमला कर दिया. पार्षद कल्लू बाबा व उनके बेटे पर हमला होते देख आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्होने घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है, पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.  

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लालमाटी घमापुर निवासी आकाश रजक उम्र 20 वर्ष रात 11 बजे के लगभग गोपाल होटल के पास खड़ा रहा, इस दौरान वंशकार मोहल्ले का राज उर्फ सरदार वंशकार, सत्यम कोरी, आदी वंशकार , सुशील वंशकार आए, जिन्होने आकाश को देखते हुए गाली गलौज करना शुरु कर दिया, आकाश के मना करने पर मारपीट पर उतारु हो गए.

झगड़ा होते देख क्षेत्रीय पार्षद कल्लू बाबा व उनका बेटा आकाश उर्फ छोटू प्रजापति पहुंच गए, जिन्होने दोनों पक्षों को समझाइश देते हुए अलग अलग किया, इस बीच चारों बदमाश आग बबूला हो गए, जिन्होने कल्लू बाबा व उनके बेटे आकाश की हत्या करने की नियत से चाकुओं से दनादन वार किए, हमले में पिता पुत्र को गंभीर चोटें आई. भाजपा नेता व पार्षद कल्लू बाबा पर हमले की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं सहित आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने घटना पर आक्रोश जताते हुए थाना पहुंचकर हंगामा किया, गुस्साए लोगों का कहना था कि घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, वहीं घायल कल्लू बाबा व उनके बेटे को तत्काल जिला अस्पताल विक्टोरिया पहुंचाया.

जहां पर दोनों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया. घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रहा. क्षेत्रीय लोगों को यह भी आरोप रहा कि घायल पार्षद व भाजपा नेता कल्लू बाबा व उनके बेटे के शरीर पर गंभीर चोटें आने के बाद भी पुलिस ने मदद के लिए वाहन तक नहीं दिया, जिसके चलते उन्हे मोटर साइकल में ही बिठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया. रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 506, 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को पकडऩे संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में


जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य


खबर : चर्चा में


************************************************************************************




Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।