कोटा/जबलपुर. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री मुकेश गालव ने सहायक स्टेशन मास्टर, स्टेशन मास्टर संवर्ग का एचओईआर वर्गीकरण 8 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे करने पर गहरा रोष व्यक्त किया है.

पमरे प्रशासन द्वारा अचानक 12 घंटा किये जाने के आदेश जारी होते ही रेल कर्मचारियों व यूनियन में रोष फैल गया, जिस पर तत्काल आपत्ति लेते हुए पमरे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा गया और इस आदेश को तत्काल वापस लिये जाने की मांग की गई है.

श्री गालव ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी ने पत्र जारी कर पश्चिम मध्य रेलवे के समस्त सहायक स्टेशन मास्टर/स्टेशन मास्टर सवंर्ग का एचओईआर वर्गीकरण 8 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे करने के आदेश जारी किये है.

श्री गालव ने बताया कि रेल प्रशासन कोरोना महामारी की आड़ में रेलकर्मचारियों विरोधी फैसले ले रही है, जिसको यूनियन कभी बर्दास्त नहीं करेगी. यूनियन ने महाप्रबंधक  को पत्र लिखकर तथा फोन पर वार्ता कर चेतावनी देते हुये लिखा है कि वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी को एचओईआर में वर्गीकरण करने का कोई अधिकार नहीं है. शीघ्र ही ऐसे तुगलकी आदेश को वापस लिया जाये.

आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में


जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य


खबर : चर्चा में


************************************************************************************




Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।