क्‍वालालंपुर . क्‍वालालंपुर एयरपोर्ट पर उस समय विमान में पैसेंटर और चालक दल को बेज्जती कर के नीचे उतार दिया गया. यह विमान लीज पर लिया हुआ था, जिस पर पूरा पैसा ना चुकाने के कारण विमान को इस तरह से जब्‍त कर लिया गया. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की तरफ से ट्वीट भी किया गया जिस में कहा गया है कि, ‘ PIA का एक एयरलाइन को मलेशिया की स्थानीय अदालत ने वापस कर लिया है, जो कि एक तरफा फैसला लिया गया. 

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के पास कुल 12 बोइंग 777 विमान मौजूद हैं. इन्हीं विमानों को विभिन्न कंपनियों से ड्राई लीज पर भी लिया जाता है. मलेशिया के द्वारा जो भी विमान जब्‍त किया गया है, वह भी लीज पर ही था. लेकिन प्लीज की शर्त के मुताबिक पैसा नहीं चुकाया गया. जिसकी वजह से ये विमान क्‍वालालंपुर में जब्‍त हो गया.

मलेशिया के अलावा चीन भी पाकिस्तान का अच्छा दोस्त कहा जाता है. लेकिन आप को बता दें कि, पाकिस्तान काफी करीब रह चुके उस के मित्र सऊदी अरब ने भी पाकिस्तान से अपने तीन अरब डॉलर भी वापस ले लिए थे. उस समय भी पाकिस्तान की हालत बेहद खराब चल रही थी, जिस वजह से इमरान सरकार को अपने मित्र चीन से लोन लेकर सऊदी अरब का पैसा वापस करना पड़ा था.