WhatsApp ने चैट्स के लिए जारी किया ये खास फीचर

WhatsApp ने चैट्स के लिए जारी किया ये खास फीचर

प्रेषित समय :10:13:19 AM / Fri, Apr 19th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

WhatsApp के नए फीचर चैट फिल्टर को अब सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है. इसे अलग-अलग फेज में यूजर्स तक पहुंचाया जा रहा है. आने वाले हफ्तों में इस फीचर का इस्तेमाल सभी यूजर्स कर पाएंगे. हालांकि, इसके लिए यूजर्स के पास वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी है. लेटेस्ट वर्जन में यूजर्स को ऐप की मेन स्क्रीन के टॉप में तीन नए टैब्स दिखाई देंगे. ये टैब्स All, Unread और Groups वाले होंगे. इससे यूजर्स आसानी से अनरीड और ग्रुप कन्वर्सेशन्स को खोज पाएंगे.

WhatsApp चैट फिल्टर्स?

All: ये ऐप का डिफॉल्ट व्यू है जहां सभी वॉट्सऐप चैट्स दिखाई देंगे. इनमें अनरीज और ग्रुप मैसेज शामिल होंगे.
Unread: इससे आप उन मैसेज को खोज पाएंगे जिन्हें आप मिस कर गए या आपने पढ़ न हो.
Groups: इससे आप सभी ग्रुप चैट्स को एक ही जगह पर खोज पाएंगे. आपको यहां कम्युनिटीज के सबग्रुप भी देख पाएंगे.

ऐसे इस्तेमाल करें- इस प्रक्रिया में आगे बढ़ने से पहले आप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर जाएं और वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर लें. इसके बाद मेन स्क्रीन पर जाएं. फिर यहां आपको सभी के चैट्स के ऊपर तीन नए टैब्स नजर आएंगे. इसके बाद अनरीड टैब या ग्रुप टैब पर टैप कर उस तरह के चैट्स को देख पाएंगे. चैट फिल्टर्स के जरिए आप WhatsApp कन्वर्सेशन्स को बेहतर तरीके से ऑर्गेनाइज कर पाएंगे.