पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित तिलवारा घाट में आज गुरुवार को शाम 4 बजे के लगभग चीख पुकार व अफरातफरी मच गई, जब  पुल से तीन सहेलियों ने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी. सहेलियों के पानी में गिरते देख कई लोग एकत्र हो गए, वहीं नाविकों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तीनों छात्राओं को बाहर निकाल लिया. दो छात्राएं 9वीं कक्षा में दो साल से फेल हो रही है, तीसरी का किसी युवक से अफेयर चल रहा है और उसके परिजन शादी के लिए तैयार नहीं है जिसके चलते उन्होने आत्महत्या की कोशिश की.

इस संबंध में तिलवारा थाना प्रभारी रीना पांडेय ने बताया कि मुजावर मोहल्ला गढ़ा में रहने वाली तीन नाबालिग सहेलियां आज गुरुवार को योजनावद्ध तरीके से दोपहर में अपने घर से निकली और तिलवारा पुल पर पहुंच गई, जहां पर कुछ देर तक इधर से उधर घूमने के बाद जैसे ही देखा कि पुल से कोई वाहन नहीं आ रहा है, तीनों ने एक साथ तिलवारा पुल से नर्मदा नदी में छलांग लगा दी. छात्राओं को नदी में कूदते देख घाट पर आए लोगों में चीख पुकार व अफरातफरी मच गई, इस बीच नाविकों ने देखा तो तत्काल पहुंच गए, जिन्होने तीनों सहेलियां को डूबने से पहले पानी से बाहर निकाल लिया.

इस दौरान कई लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, बच्चियों को तत्काल शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, इसके बाद थाना लेकर आए, जहां पर परिजनों को बुलाकर घटना की जानकारी दी गई, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी स्तब्ध रह गए.

इस दौरान थाना में भी काफी देर तक लोगों की भीड़ लगी रही. इसके बाद तीनों बच्चियों को उनके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया. पूछताछ में यह जानकारी लगी कि नदी में कूदने वाली दो छात्राएं नवमीं कक्षा में दो बार फेल हो चुकी है, जिसके चलते वे मायूस हो गई थी और यह कदम उठाया है, वहीं एक नाबालिगा के किसी युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहे है और परिजन उसकी शादी के  लिए तैयार नहीं है, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है.

आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में


जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य


खबर : चर्चा में


************************************************************************************




Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।