पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में आंतक का पर्याय बन चुके चार कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है, वहीं इनके तीन साथियों की पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है. बदमाशों ने पिछले दिनों विजय नगर स्थित एक्सरो द चिलिंग प्वाइंट में कोहराम मचाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी रही. इस आशय की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रवार्ता में दी है. अधिकारियों ने बताया कि कुख्यात बदमाश सुयष उर्फ छोटू पिता चन्द्रशेखर चौबे उम्र 26 वर्ष निवासी स्नेह नगर मदन महल, कुनाल पिता श्री रामप्रसाद पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी गेट नंबर 1 के सामने जगदीश अखाडा लार्डगंज, प्रथम पिता प्रशान्त श्रीवास उम्र 19 वर्ष निवासी दीक्षित कालोनी श्रीराम कालेज रोड माढ़ोताल, अमन पिता गणेश पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी यादव कालोनी, आकाश पटेल निवासी कछियाना, आकाश जैन निवासी रानीताल व अनिराज नायडू निवासी रसल चैक के पास ओमती 28 अगस्त की शाम 5.15 बजे के लगभग स्विफ्ट डिजायर कार एमपी 20 टीएम 1172 से विजय नगर स्थित एक्सरो द चिलिंग प्वाईंट दुकान पहुंचे और मैनेजर के साथ मारपीट करते हुए चाकू व तलवार अड़ाकर तोडफ़ोड़ शुरु कर दी, यहां तक कि दुकान के अंदर बैठे ग्राहकों को धमकी दी तो भगदड़ मच गई, बदमाशों ने करीब आधा घंटा तक दुकान के अंदर तोडफ़ोड़ की और काउंटर से बिक्री के रुपए निकालकर भाग गए. जाते जाते बदमाशों ने धमकी दी कि जल्द दुकान खाली नहीं की तो जान से मार दिया जाएगा. घटना की खबर मिलते ही दुकान मालिक सोमेन्द्रसिंह तोमर पहुंचे जिन्होने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के हुलिए को देखा, इसके बाद सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी. पुलिस ने मामले में सुयष उर्फ छोटू पिता चन्द्रशेखर चौबे उम्र 26 वर्ष निवासी स्नेह नगर मदन महल, कुनाल पिता श्री रामप्रसाद पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी गेट नंबर 1 के सामने जगदीश अखाडा लार्डगंज, प्रथम पिता प्रशान्त श्रीवास उम्र 19 वर्ष निवासी दीक्षित कालोनी श्रीराम कालेज रोड माढ़ोताल, अमन पिता गणेश पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी यादव कालोनी को सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से बरामद हुए घातक हथियार- पुलिस ने कुख्यात बदमाश छोटू चौबे के कब्जे से एक पिस्टल, कारतूस, स्विफ्ट डिजायर कार, चाकू, मोबाइल फोन, सुअरमार बम बरामद किए है, पुलिस की टीम तीन फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में
खबर : चर्चा में
************************************************************************************
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
