बैंकाक. थाईलैंड में शौचालय करने बैठे एक युवक के प्राइवेट पार्ट में जहरीले सांप ने काट लिया. युवक को तत्‍काल हॉस्पिटल ले जाना पड़ा. बताया जा रहा है कि युवक टाइलट के ऊपर जैसे ही बैठा उसे प्राइवेट पार्ट में दर्द महसूस हुआ. जब उसने टाइलट के अंदर देखा तो नीचे से सांप ने उसके पेनिस को जकड़ लिया था और हर तरफ खून बह रहा था. पीड़‍ित युवक सिराफोप मसुकारत (18) सांप काटने से दहशत में आ गए.

स‍िराफोप तत्‍काल वहां से भाग खड़े हुए और बाद में उनकी मां उन्‍हें संभाला. सिराफोप को बांग येई हॉस्पिटल ले जाया गया और डॉक्‍टरों ने किसी तरह से खून निकलना बंद किया. घटना राजधानी बैंकाक से 13 मील उत्‍तर की है. डॉक्‍टरों ने सिराफोप के पेनिस पर तीन टांके लगाए हैं. उन्‍हें एंटीबायोटिक दवाएं भी दी गई हैं ताकि बैक्टिरिया को मारा जा सके.

डेलीमेल के मुताबिक सिराफोप ने कहा, 'मैं टाइलट का इस्‍तेमाल कर रहा था लेकिन जैसे ही मैं बैठा, वैसे ही मेरे पेनिस में तेज दर्द होने लगा. मैंने नीचे देखा तो वहां एक सांप टाइलट में लटक रहा था. उसके बाद हर तरफ खून फैल गया.' उन्‍होंने कहा कि सांप बहुत छोटा था लेकिन उसने बुरी तरह से पेनिस में काटा था. बाद में सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया और फिर सांप की तलाश शुरू हुई.

तलाशी के दौरान सांप टाइलट के अंदर ही बैठा मिला. सांप करीब 4 फुट लंबा था. सांप को बाद में जंगल में छोड़ दिया गया. इस घटना से दहशत में आई सिराफोप की मां ने कहा कि वह सदमें हैं. उन्‍होंने कहा, 'मैं नहीं जानती हूं कि कैसे सांप हमारे घर में घुसा. यह नाले के रास्‍ते टाइलट में आया होगा. मैं जानती हूं कि सांप ने मेरे बेटे को नुकसान पहुंचाया है लेकिन यह जहरीला सांप नहीं था. अगर यह कोबरा रहा होता तो मेरा बेटा मर जाता. 

आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में


जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य


खबर : चर्चा में


************************************************************************************




Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।