मोगा (पंजाब). केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के साथ धोखा करार दिया है. कहा कि इन कानूनों की मदद से 23 अरबपतियों की नजर किसानों की जमीन और फसल पर है. राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान सिस्टम में कुछ खामियां हैं. इन्हें बदलने की आवश्यकता है, लेकिन इसे नष्ट करने की जरूरत नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे नष्ट करना चाहते हैं.
रैली को संबोधित करने के बाद बधनीकलां से ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही है, जिसमें कांग्रेस नेताओं के अलावा कई किसान भी ट्रैक्टर लेकर पहुंचे हैं. ट्रैक्टर यात्रा की अगुवाई राहुल गांधी कर रहे हैं. राहुल जिस ट्रैक्टर में बैठे हैं उसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ चला रहे हैं. साथ में कैप्टन अमरिंदर सिंह भी बैठे हैँ.
इससे पूर्व, नए कृषि कानूनों खिलाफ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ट्रैक्टर मार्च के लिए चॉपर से मोगा पहुंचेेे. रैली स्थल पर पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत पहले से मौजूद थे. खास बात यह है कि राहुल के मंच पर नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे. इसके अलावा मंच पर कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, वित्त मंत्री मनप्रीत बादल, हरियाणा के राज्यसभा सदस्य दीपेंदर हुड्डा भी मौजूद रहे.
अपने संबोधन में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कृषि कानून किसानों पर मार है. केंद्र सरकार के इन कानूनों से किसान बुरी तरह प्रभावित होगा. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राहुल से कहा कि वह पूरे देश के किसानों को केंद्र के इस काले कानून के खिलाफ एकजुट करें. पूरा पंजाब उनके साथ है.
रैली को संबोधित करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं.
किसानों के खिलाफ कोई भी कदम कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस पर भी निशाना साधा. सिद्धू ने कहा कि जब हिमाचल की सरकार सेब पर एमएसपी दे सकती है, तो पंजाब सरकार अपनी एमएसपी क्यों नहीं दे सकती है. सिद्धू ने कहा कि पंजाब दाल और तिलहन को इंपोर्ट करता है. किसान उसे क्यों नहीं उपजा सकता.


