कोटा/जबलपुर. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा, जबलपुर व भोपाल रेल मंडलों के समस्त स्टेशनों, कार्यस्थलों, गैंगचालों, रेलवे कॉलोनियों, में रेलकर्मचारियों को बोनस, रेलों के निजीकरण, एनपीएस के प्रति जागरूकता के तहत बोनस अधिकार पखवाड़ा का आगाज किया गया. इस मौके पर डबलूसीआरईयू के महामंत्री ने केंद्र सरकार व रेल मंत्रालय को चेतावनी देते हुए कहा कि बोनस रेल कर्मचारियों का अधिकार है, यह हर हाल में देना होगा, नहीं तो रेल का पाहिया कर्मचारी जाम कर देंगे.

यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि दिनांक 05 अक्टूबर से प्रारंभ हुये बोनस अधिकार पखवाड़े के तहत कोटा मंडल के सभी स्टेशनों पर यूनियन कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर लगाकर तथा आम सभा करके केन्द्र सरकार द्वारा लगतार वेतन भत्तों में किये जा रहे कटौति के बारे में जागरूक किया जा रहा है. बोनस अधिकार पखवाड़ा दिनांक 16 अक्टूबर 2020 तक पूरे पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों कोटा, जबलपुर व भोपाल के समस्त रेलवे स्टेशनों, कार्यस्थलों, गैंगचालों, रेलवे कॉलोनियों में रेलकर्मचारियों को उत्पादक्ता आधारित बोनस (पीएलबी) के इतिहास के बारे में जागरूक किया जायेगा. श्री गालव ने बताया कि सन् 1974 की रेलहड़ताल के अमर शहीदों की कुर्बानी से मिले बोनस के अधिकार को केन्द्र सरकार द्वारा अनदेखी करने एवं कर्मचारियों के डीए, नाईट डयूटी आदि में कटौति एवं रेलों के निजीकरण, एनपीएस के विरोध में बोनस अधिकार पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसी श्रृंखला में आज कोटा में केरिज एण्ड वैगन विभाग, टीआरडी विभाग, वर्कशॉप इत्यादि स्थानों पर आम सभायें करके रेलकर्मचारियों को जागरूक करने का काम किया गया.