नई दिल्ली . दीवाली व छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में पैसेंजर्स लोड को देखते हुए रेलवे दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली मुंबई से पूर्वांचल रूट पर 100 से ज्यादा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. जिससे पैसेंजर्स को कंफर्म टिकट मिल सके और वो आराम से अपने घर पहुंच सकें. लेकिन, रेलवे इस स्पेशल सुविधा के लिए स्पेशल चार्ज भी वसूलेगा. इसकी प्लानिंग तैयार कर ली गई है. स्पेशल ट्रेनों का फेयर नॉर्मल ट्रेनों के फेयर से 30 परसेंट ज्यादा होगा. यानि अगर आपको फेस्टिवल अपने घर में परिवार वालों के साथ सेलिब्रेटट करना है तो इसके लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी.

रेलवे ऑफिसर्स के मुताबिक, दीवाली व छठ पूजा पर्व पर किस रूट में अधिक पैसेंजर लोड होता है, इसकी लिस्ट बनाई जा रही है. इसके लिए बीते सालों में ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट की स्थिति देखी जा रही है. जिसके बाद उन रूट्स पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. पीआरओ केशव कुमार ने बताया कि त्योहार के सीजन में मुंबई, सूरत से यूपी व बिहार आने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़ होती है. वहीं त्योहार के अगले हफ्ते तक यूपी व बिहार से दिल्ली, मुंबई व सूरत की तरफ जाने वाली ट्रेनों में अधिक भीड़ होती है. इसको देखते हुए ही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.