इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 25000 से लेकर 1.05 लाख रुपये तक प्रति माह सैलरी मिलेगी. वैकेंसी से संबंधित ट्रेड में तीन साल का डिप्लोमा या मैथ्स, फीजिक्स, केमिस्ट्री या इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री में बीएससी करने वाले उम्मीदवारों के पास केंद्र सरकार की नौकरी (Central Govt Jobs) पाने का यह सुनहरा मौका है.

अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं भी अलग-अलग मांगी गई हैं. इसकी विस्तृत जानकारी आपको आगे दिए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर मिल जाएगी.

किन पदों पर वैकेंसी

जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट-4 (प्रोडक्शन) - 49 पद

जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट-4 (मेक फिटर कम रिगर) / जूनियर टेक्निकल असिस्सटेंट - 03 पद

जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट-4 (इंस्ट्रूमेंटेशन) - 04 पद

जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट - 01 पद

कुल पदों की संख्या - 57

कब-कैसे करें आवेदन

इस वैकेंसी के लिए इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना है. आवेदन की प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2020 से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 07 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन लिंक आगे दिया जा रहा है.

कैसे होगा सेलेक्शन - इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा 29 नवंबर 2020 को ली जाएगी.