जबलपुर. पिछले लगभग 1 माह से दशहरा पर्व के दौरान हर साल दिये जाने वाले रेल कर्मचारियों को  बोनस की घोषणा नहीं किये जाने से आंदोलित रेल कर्मचारियों के लिए बुधवार का दिन काफी खुशखबरी भरा रहा. जब केेंद्र सरकार ने रेल कर्मचारियों को बोनस दिये जाने का ऐलान कर दिया. इस निर्णय से वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन में हर्ष की लहर दौड़ गई.

इस संबंध में डबलूसीआरईयू के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया व मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने बताया कि एआईआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा व डबलूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव के नेतृत्व में बोनस की मांग को लेकर जो पिछले एक माह से जोरदार प्रदर्शन,आंदोलन किया जा रहा था.

उसका परिणाम है कि केेंद्र सरकार बैकफुट पर आई और आज बुधवार 21 अक्टूबर को केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने रेलवे सहित अन्य केंद्रीय कर्मचारियों को दशहरा पर बोनस दिये जाने की घोषणा की. इस निर्णय से केंद्र सरकार पर लगभग 3700 करोड़़ रुपए का आर्थिक भार पड़ेगा. बोनस की घोषणा होते ही रेल कर्मचारियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है.