पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में शारदेय नवरात्र पर्व पर संस्कारधानी वासियों ने पूरे भक्ति भाव से माता दुर्गा की पूजा अर्चना की, इसके बाद दसवें दिन धूमधाम से विदाई की, सुबह से माता के जयकारों के साथ विदाई का सिलसिला जो शुरु हुआ वह देर रात तक चलता रहा, इस बीच माता के दर्शन करने के लिए सड़कों पर जनसैलाब भी देखने को मिला.
बताया जाता है कि कोविड गाइड लाइन के तहत लोगों को भीड़ न लगाने के लिए लगातार कहा जा रहा था, लेकिन लोगों की आस्था ने कोविड को पिछले चार दिनों को भुला दिया और श्रद्धालु भक्तिभाव के चलते सड़कों पर आए, जिन्होने सुरक्षित रहते हुए माता के दर्शन किए, सोमवार को भी सुबह से माता के विसर्जन का सिलसिला शुरु हुआ तो लोग एक बार फिर घरों से निकल आए, जिन्होने माता का पूजन अर्चन किया, मंगलवार को सुबह से शुरु हुआ विसर्जन का सिलसिला आज बुधवार को देर शाम तक चलता रहा, जबलपुर के ग्वारीघाट स्थित विसर्जन कुंड, हनुमानताल, तिलवारा घाट अन्य विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे, जहां पर जगत जननी का विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ विसर्जन किया गया. गौरतलब है कि इस वर्ष कई स्थानों पर प्रतिमाओं की स्थापना न कर केवल घट की स्थापना की गई, इसके बाद भी लोग उन स्थानों तक पहुंचे और घट के दर्शन किए.
इसके अलावा कुछ समितियों ने अपनी वर्षो की परम्परा को कायम रखते हुए दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया, गढ़ा फाटक स्थित वृहद महाकाली का विसर्जन जुलूस अपने निर्धारित समय पर सादगी के साथ निकला जो नियत समय पर हनुमानताल पहुंचा और सुबह 5 बजे के लगभग पूरे विधि विधान से महाकाली का पूजन अर्चन करने के बाद विसर्जन किया गया, विसर्जन के दौरान हनुमानताल विसर्जन स्थल पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए.

