मुंबई. छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय फैमिली कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजली भाभी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस (Actress) सुनैना फौजदार (Sunayana Fozdar) सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपने फैंस के साथ दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई देती हैं. वहीं सुनैना रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश हैं और अपना ये साइड दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. हाल ही में वो कुछ ऐसे ही कारणों से सुर्खियों में आ गई हैं. सुनैना फौजदार ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दुल्हन के रूप में सज-धज कर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
दरअसल सुनैना ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वो लाल लहंगे और ज्वैलरी से पूरी तरह सजी दिखाई दे रही हैं. इस फोटो में सुनैना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सुनैना ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा- उसका दिल सबसे बेस्ट हिस्सा था. वो हमेशा उन लोगों के तूफान को शांत करने का काम करेगा तो थोड़ी सी बरसात से डर जाते हैं.