ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू में शनिवार को आग लगने से दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. मरने वालों में एक मरीज उस आईसीयू वार्ड में भर्ती था, जहां आग लगी, जबकि दूसरा मरीज 80 वर्षीय बुजुर्ग था, जिसने अस्पताल में भर्ती होने के इंतजार में दम तोड़ दिया. इस हादसे में दो लोग झुलस गए हैं, जिनका इलाज जारी है. 

आग की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है. इस घटना में आईसीयू वार्ड के कई बेड चपेट में आ गए. आग के दौरान सात मरीज वार्ड में फंस गए. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में मरीजों को अन्य वार्डों में शिफ्ट किया, लेकिन इसी अफरा तफरी के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. वहीं, दो अन्य घायल हो गए.

घटना को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. ग्वालियर के जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने पूरी घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. मध्यप्रदेश सरकार ने जयारोग्य सुपर स्पेशियलटी अस्पताल को कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल घोषित किया हुआ है.