चंडीगढ़. कोरोना महामारी से जूझते आम लोगों को पंजाब से अच्छी खबर मिली है. यहां बीते दिनों से जा किसान आंदोलन कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है. रेल पटरियों पर कब्जा जमाए बैठे किसान हट गए हैं और सोमवार 23 नवम्बर से रेल संचालन शुरू हो गया है. इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों पर रौनक लौट गई. माल ढुलाई से उद्योग जगत को भी राहत मिली है. पंजाब से रेल सेवा बहाल होने पर हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ के लोगों ने खासतौर पर राहत की सांस ली है. रेल अधिकारियों के मुताबिक, पहले दिन मालगाडिय़ां चलेंगी और दूसरे दिन मंगलवार से यात्री ट्रेनें भी दौडऩे लगेंगी.
फिरोजपुर के रेल मंडल प्रबंधक (डीआरएम) राजेश अग्रवाल ने बताया, सोमवार शाम तक किसान संगठनों के सभी जगह से ट्रैक क्षेत्र से हट जाने की उम्मीद है. गाडिय़ों के परिचालन के लिए रविवार को जालंधर रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर, होशियारपुर और नवांशहर रेल लाइन पर इंजन चलाकर ट्रायल लिया गया.
टिकट रिजर्वेशन के बारे में भी सोमवार को फैसला ले लिया जाएगा. बताते हैं कि एहतियातन पहले दिन अधिकतम 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से मालगाड़ी चलेगी.

