ग्वालियर. शहर में मास्क नहीं पहनने वालों के साथ जिला प्रशासन अब अलग तरीके से पेश आ रही है. सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी चर्चित हो रहा है. इसमें एसडीएम झांसी रोड एक ठेले वाले के मास्क नहीं पहने होने पर मुंह पर पानी फेंकते नजर आ रहे हैं.

हालांकि ये घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. कलेक्टर ने आदेश जारी कर एसडीएम को पद से हटा दिया है.

दरअसल रविवार शाम को सिटी सर्कल में एसडीएम के मार्गदर्शन में टीमें बिना मास्क के बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई के लिए निकलीं थी. एसडीएम झांसी रोड अनिल बनवारिया फूलबाग एरिया में पहुंचे तो वहां एक सिंघाड़े का ठेला लगाने वाला बिना मास्क के मिला. एसडीएम ने उसे पास आने के लिए कहा तो वह भागने लगा. ठेले का चक्कर लगाने लगा.

इस पर एसडीएम अनिल बनवरिया ने उसी की बाल्टी से पानी भरकर चेहरे पर फेंक दिया. इसके बाद दो बार ऐसा और किया गया है. पर ये बात सोमवार दोपहर सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद काफी चर्चा में आई है. अभी इस पर एसडीएम का कहना है कि मास्क पहनना उसी ठेले वाले के लिए जरूरी था. इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा तीन दिन में जवाब भी मांगा गया है.