मानसिक तनाव दूर करने के लिए घर में भगवान श्रीकृष्ण का चित्र जिसमें गोमाता हों लगाना चाहिए.

घर की दक्षिण दिशा में संगीत के उपकरण रखने से शांति प्राप्त होती है.

घर के पूजाघर में बांसुरी रखें. समय समय पर घर में अखंड रामायण का पाठ कराएं.

घर में पानी की टंकी को समय समय पर साफ करते रहें. पानी की टंकी में चांदी का सिक्का रखें. घर में तुलसी का पौधा होने से कई बीमारियां दूर हो जाती हैं.

सूखे हुए फूलों को घर में न रखें. घर में गोल किनारे वाला फर्नीचर शुभ माना जाता है. घर के दरवाजे कभी बाहर की तरफ न खोलें, ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है.

कभी भी जल को व्यर्थ न बहाएं. यह धन हानि का प्रतीक है. घर में बने मंदिर में रात्रि में शयन से पहले पर्दा अवश्य डालें. रविवार के दिन तुलसी को स्पर्श करना वर्जित है. घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों का वंदनवार बांध देने से सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है.

घर में गाय के गोबर से बना कंडा जलाएं और इसमें लोबान, गुग्गल, कर्पूर, देशी घी और चदंन डालकर धुआं करें.