जबलपुर. रेल प्रशासन ने जबलपुर से प्रारंभ होने वाली दो गाडिय़ों जबलपुर-इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस व जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस के समय में आगामी 1 दिसम्बर से व्यापक बदलाव कर दिया है. इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस जहां अपने पूर्व के समय से 25 मिनट पहले रात्रि 11.30 बजे छूटा करेगी, तो वहीं जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस व्हाया इटारसी 11.30 बजे सुबह की बजाय दोपहर 2 बजे तथा जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस व्हाया कटनी दोपहर 12.30 बजे छूटा करेगी.

जीरो बेस टाइम टेबिल लागू

पमरे प्रशासन के मुताबिक  रेल प्रशासन ने आगामी 1 दिसम्बर से जीरो बेस टाइम टेबिल के मुताबिक ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है, जिस कारण गाड़ी संख्या 02292/02291 जबलपुर-इंदौर-जबलपूु स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 01464/01463 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर वाया इटारसी स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 01466/01465 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर वाया कटनी मुड़वारा, बीना स्पेशल ट्रेन को दिनांक 01.12.2020 से अगली सूचना तक जीरो आधारित समय सारणी के अनुसार चलाने का निर्णय लिया गया है. इन स्पेशल गाडिय़ों की समय सारणी में संशोधन किया गया है.

जबलपुर-इंदौर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 02292 जबलपुर से इंदौर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 01 दिसंबर 2020 से और वापसी में गाड़ी संख्या 02291 इंदौर से जबलपुर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 02 दिसंबर 2020 से संशोधित समय-सारणी प्रभावी. इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान द्वितीय श्र ेणी, 04 सामान्य श्रेणी, एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे.

इस स्पेशल ट्रेन का पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों पर संशोधित ठहराव एवं समय निम्नानुसार रहेगा-

गाड़ी संख्या 01464/01463 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर वाया इटारसी स्पेशल ट्रेन 01463 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर वाया इटारसी स्पेशल ट्रेन गाड ़ी संख्या 01464 जबलपुर से सोमनाथ स्पेशल सप्ताह में पांच दिन (मंगलवार, बुधवार, गुरूवार, शनिवार, रविवार) दिनांक 01 दिसंबर 2020 से और वापसी में गाड़ी संख्या 01463 सोमनाथ से जबलपुर स्पेशल सप्ताह में पांच दिन (मंगलवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार, रविवार) दिनांक 03 दिसंबर 2020 से संशोधित समय-सारणी प्रभावी. इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे.

इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव एवं समय निम्नानुसार रहेगा-

गाड़ी संख्या 01466 गाड़ी संख्या 01466/01465 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर वाया जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर वाया जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर वाया कटनी मुड़वारा कटनी मुड़वारा कटनी मुड़वारा, बीना स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 01466 जबलपुर से सोमनाथ स्पेशल सप्ताह में दो दिन (सोमवार, शुक्रवार) दिनांक 04 दिसंबर 2020 से और वापसी में गाड़ी संख्या 01465 सोमनाथ से जबलपुर स्पेशल सप्ताह में दो दिन (सोमवार, शनिवार) दिनांक 05 दिसंबर 2020 से संशोधित समय-सारणी प्रभावी. इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे.

इस स्पेशल ट्रेन का पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों पर ठहराव एवं समय निम्नानुसार रहेगा-