जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे में माल लदान में इजाफा के लिए महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मालभाड़ा व्यापारियों एवं व्यवसासियों के साथ एक बैठक का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया. इस वीसी में जीएम श्री सिंह ने व्यापारियों से सुझाव मांगे और माल लदान में आने वाली हर समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया. इस बैठक का संचालन आर.डी. मीना मुख्य मालभाड़ा परिवहन प्रबंधक द्वारा किया गया.

इस बैठक में महाप्रबंधक ने रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नवीन मालभाड़ा प्रोत्साहन योजनाओं एवं पश्चिम मध्य रेल द्वारा माल परिवहन के सुगम बनाने के प्रयासों से मालभाड़ा व्यापारियों एवं व्यवसायियों को अवगत कराया एवं उनके द्वारा सुझाये गये उपायों एवं मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक एवं सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया. महाप्रंबधक श्री सिंह ने पश्चिम मध्य रेल से फ्लाई ऐश के लदान को बढ़ाने के लिए जोर दिया.

एमपी, राजस्थान के इन लोगों ने की शिरकत

-संजय सिंह बिरला सीमेंट, सतना, विजय सैदाने, अल्ट्राटेक सीमेंट, तुर्की रोड,  नीरज बंसल, एसीसी कैमोर, कृष्ण मोहन एवं अमित कुमार, अल्ट्राटेक सीमेंट, विक्रम नगर, आशीष कार हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बरगवां, धनन्जय श्रीखंडे एन.टी.सी.पी, गाडरवारा, नितिन पाठक एवं श्री तन्मय, एन.टी.सी.पी, कोटा, संजय मिश्रा, महाकालेश्वर माइंस एंड मिनरल्स पनिहार, राजेंद्र लहरिया, एमराल्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड पनिहार, संतोष मोदी, गंकुन स्टील प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर, पवन जिंदल, आर.बी. ग्रुप, दिल्ली, नौशाद भगवागर, सिमको मेहगांव, सुनील गुप्ता, कॉनकोर डिपो, रावथा रोड, संजीव कुमार, आइसर ट्रेक्टर, मंडीदीप मुख्य रुप से उपस्थित हुए तथा रेलवे लदान को बढ़ाने के लिए अपने-अपने बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किये.

इस बैठक में पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक तथा तीनों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधकों के साथ मंडल के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे.