लंबे नाखून रखना तो हर लड़की को पसंद होता है. खासकर जब लड़की की शादी होने वाली हो तो वह अपने छोटे-नाखूनों को भी लंबा करना शुरू कर देती हैं. ट्रैंड की बात करें तो अब वो जमाना गया जब लड़कियां सिंपल या डबल शेड्स के नेल पेंट लगाती थी.

आजकल नए डिजाइन्स वाले नेल आर्ट लड़कियों की पहली पसंद बने हुए हैं, जो ना सिर्फ नाखून बल्कि आपके ब्राइडल लुक को भी ग्रेसफुल बना देते हैं. वैडिंग के लिए लड़कियां स्पैशल नेल आर्ट व नेल एक्सटेंशन करवाती हैं. ब्राइड्स अपने हाथों में मेहंदी के साथ नेल आर्ट का भी डिजाइन ट्रेंड के हिसाब से चूज करती हैं.

आजकल स्टोन वर्क, फ्लॉवर बीड्स, ओंब्रे स्टाइल और फोटो नेल आर्ट का ट्रैंड खूब चल रहा है, जिन्हें आप अपने मैचिंग लहंगे के साथ मैच करके लगाती हैं. इसके अलावा 3डी, 4डी, ब्लॉजम, मैट्रिक्स नेल आर्ट का भी खूब चलन है. वहीं, मैट्रिक्स नेल आर्ट के जरिए आप नाखूनों पर कुछ भी लिखवा सकती हैं.

वहीं, नेल कलर्स की बात करें तो ज्यादातर लड़कियां न्यूड शेड्स पसंद करती हैं लेकिन ब्राइड्स अपने लहंगे के साथ मैचिंग रैड, मेहरून, ब्लू, पिंक, पीच या ग्रीन कलर चीज कर सकती हैं.