संता – बचपन में मां की बात सुनी होती, तो

आज यह दिन नहीं देखना पड़ता.

जज – क्या कहती थी मां…?

संता – जब बात ही नहीं सुनी तो कैसे बताऊं क्या कहती थी…!!!

................................................................................................

अजय: क्या तुम्हें पता है कि गर्मी आने की अधिकारिक घोषणा कैसे होती है?

विजय: कैसे?

अजय: जब टीवी पर नाइसिल और नवरत्न ठंडा तेल का ऐड आने लगे तो समझो

‘गर्मी’ आ गई है.

................................................................................................

पप्पू नौकरी के लिए साक्षात्कार देने गया…

साक्षात्कार लेने वाला – आप कितना बड़ा खतरा उठा सकते हैं…

पप्पू – सर, भगवान से अगले जन्म में भी यही पत्नी मांगी है, जो अभी है.

फिर क्या, जवाब के बाद पप्पू को तुरंत नौकरी मिल गई…

................................................................................................

गोलू- यार ये साली और घरवाली में क्या अंतर होता हैं

पप्पू- देख साली ब्यटी है और घरवाली ड्यटी

गोलू- और कोई अंतर बता

पप्पू- साली फ्रेश केक होती है और घरवाली अर्थक्वेक

................................................................................................

भाभी रोज वज़न चेक करती थी..

68 के क़रीब क़रीब रहता था,

आज चश्मा लगाकर देखा, 88 दिखा..

बोली, हाय राम.. चश्मे का वज़न 20 किलो..