विंटर सीजन में खुद को ठंड से बचाने और स्टाइल को मेंटेन रखने का सबसे बेस्ट ऑप्शन है बूट्स जिनसे आपके पैर ठंड से तो बचेंगे लेकिन आपका स्टाइल स्टेटमेंट भी कम नहीं होगा. फिर आजकल तो मार्कीट में ऐसे कई बूट्स आसानी मिल जाते हैं जिनमें अपनी इच्छा मुताबिक हील्स व कंफर्ट होते हैं. अगर आप भी अपने लिए बेस्ट बूट्स ढूढ़ रहे हैं जो आपको स्टाइल के साथ कंफर्ट भी दे तो चलिए आज हम आपको 5 स्टाइल बूट्स बताते हैं जो Winter Fashion अहम रोल निभाते हैं...
Chelsea Boots
ये बूट्स एंकल स्टाइल में होते हैं लेकिन इन साइड पर इलास्टिक लगी होती हैं जोकि आपके कंफर्ट के लिए होती है. दरअसल, अक्सर एंगल लेंथ बूट्स को पहनने में दिक्कत होती हैं लेकिन इन बूट्स पर लगी इलास्टिक आपका काम आसान कर देती हैं. ये बूट्स डिफरैंट कलर्स व स्टाइल में आपको आसानी से किसी भी शूज शॉप से मिल जाएंगे.
Thigh High Boots
भई, मॉडर्न गर्ल्स की पहली पसंद तो थाई हाई बूट्स हैं जिन्हें शॉर्ट्स ड्रेसेज या फिर जींस के साथ कैरी किया जाए तो एक अलग ही स्टाइल मिलता है. दूसरा इन बूट्स से आपकी लेग्स भी कवर रहती है. आपको थाई हाई बूट्स में हर कलर और जितनी चाहे हील मिल जाएगी जिनका इस्तेमाल ज्यादातर फैशनिस्ता गर्ल करती हैं.
Platform Boots
कंफर्ट का सबसे अच्छा ऑप्शन Platform Boots हैं. ये बूट्स उन गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं जो कम हाइट की वजह से हील तो पहनना चाहती लेकिन खुद को कंफर्ट महसूस नहीं करती. इन बूट्स में उनको गिरने का डर भी नहीं रहता और स्टाइल भी बना रहता है. भई, प्लेटफॉर्म बूट्स भी मार्कीट में आपको हर स्टाइल में मिल जाएंगे.
Gum Boots
जी हां, बूट्स देखकर आप समझ ही गए होंगे कि इस तरह के बूट्स ज्यादातर बरसात या फिर बर्फवाली जगह पर ही सूट करते हैं जिनमें आपके पैर भी सुरक्षित रहते हैं ,दूसरा आपका स्टाइल स्टेटमेंट भी हिट. इन बूट्स को आप बारिश के मौके पर जैसे मर्जी चाहे, जहां मर्जी चाहे बेफिक्र होकर पहन सकती है.
Trekking Boots
बूट्स का नाम सुनकर ही आप समझ गए होंगे कि ये बूट्स किस काम के लिए बेस्ट हैं. जी हां, आप बिल्कुल ठीक समझे, अगर ट्रेकिंग पर निकले हो तो अपने सूटकेस में इन बूट्स को जरूर रख ले क्योंकि इनके बिना आप अच्छे ट्रेकिंग भी नहीं कर सकेंगे. ये बूट्स होते सपोर्ट बूट्स की तरह हैं लेकिन कंफर्टेबल.