पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में विद्युत लाइन मैन सतीष नाथ द्वारा मोबाइल फोन पर आई लिंक को क्लिक करते ही एकाउंट से तीन बार में 19 हजार रुपए निकाल लिए गए. रुपए निकलने का मैसेज आते ही सतीष स्तब्ध रह गए, जिन्होने इस बात की शिकायत देर रात गढ़ा थाना पहुंचकर की, जिसपर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. 

पुलिस के अनुसार गौतम मढिय़ा विकास नगर निवासी सतीष गौतम बिजली विभाग में लाइन मैन के पद पर पदस्थ है, पिछले दिनों उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन करते हुए कहा कि आपके मोबाइल पर लिंक भेजी है, उसपर क्लिक करेगे तो रुपए मिलेगें, रुपए मिलने के लालच में सतीष ने तीन बार लिंक को क्लिक कर दिया.

जिसपर सतीष के एकाउंट से तीन बार में 19 हजार 988 रुपए निकाल लिए गए. एकाउंट से रुपए निकाले जाने का मैसेज आते ही सतीष स्तब्ध रह गए, उन्होने अपने परिजनों की मदद से बैंक में इस बात की सूचना दी, इसके बाद देर रात थाना पहुंचकर पुलिस को बताया, पुलिस ने सतीष नाथ की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.