पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बाई का बगीचा क्षेत्र में अभिनव सूर्यवंशी ने अपने एक बैंक से दूसरे बैंक के एकाउंट में रुपया ट्रांसफर किया, एकाउंट से रुपया तो कट गया लेकिन दूसरे बैंक नहीं पहुंचा. इसके बाद जब उसने कंपनी से संपर्क किया तो उसके खाते से 30 हजार रुपए और कट गए.

युवक ने मामले की शिकायत बेलबाग थाना में की, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसर अभिनव सूर्यवंशी ने पिछले दिनों पंजाब बैंक के खाते से 14 हजार रुपए ऑनलाइन केनरा बैंक के खाते में ट्रांसफर किए, रुपए तो कट गए लेकिन केनरा बैंक के खाते में नहीं पहुंचे, रुपया न पहुंचने अभिनव ने कं पनी से संपर्क किया लेकिन संपर्क नहीं हुआ, कुछ देर बाद अभिनव के पास आए फोन पर एक व्यक्ति के कहने पर उसने फिर कार्यवाही की, जिसपर अभिनव के खाते से 30 हजार रुपए और कट गए, दोबारा रुपया निकलने से घबराए अभिनव ने इस बात की जानकारी बैंक फिर थाना पहुंचकर दी, जिसपर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.