पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के इंदौर के साथ साथ आज जबलपुर भी कोरोना वैक्सीन पहुंच गई है, डुमना विमानतल पर कोरोना वैक्सीन  को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों सहित जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होने सुरक्षित तरीके से वैक्सीन को जिला अस्पताल विक्टोरिया तक पहुंचाया है. 

बताया गया है कि जबलपुर में कोविड.19 के बचाव के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा तैयार कोवीशील्ड वैक्सीन जबलपुर, रीवा व शहडोल संभाग के जिलों में लगेगा. एक वायल में 10 डोज है. 0.5 दो डोज चार सप्ताह के अंतराल पर लगाना होगा. दूसरा डोज लगने के चार सप्ताह के बाद प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी.

इस वैक्सीन का देश के साथ-साथ विदेशों में परीक्षण हो चुका है. कोरोना वैक्सीन को लेकर आमजन में किसी प्रकार को भ्रम न रहे, इसके लिए पहले टीका जबलपुर के मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी रत्नेश कुररिया स्वयं लगवाएगें, इसके अलावा सभी ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी भी पहला डोज लगवाएंगे.