नई दिल्ली. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बुधवार को टी20 क्रिकेट का इतिहास नए सिरे से लिखा गया. मेघालय और मिजोरम के बीच हुए मुकाबले में चौकों और छक्कों का ऐसा तूफान आया जो गेंदबाजों को बहा ले गया.

इस मैच में मेघालय के कप्तान और आक्रामक बल्लेबाज पुनीत बिष्ट  ने 51 गेंदों पर विस्फोटक 146 रन ठोक डाले. इस बल्लेबाज ने अपनी नाबाद पारी में 102 रन तो अकेले 17 छक्कों से ही जड़ दिए. इसके अलावा पुनीत ने 6 चौके भी लगाए. अगर चौकों और छक्कों की बात करें तो उन्होंने 23 गेंद पर 126 रन ठोक दिए. विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान पुनीत इस मैच में चौथे नंबर पर बल्?लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 286.27 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

कप्तान पुनीत बिष्ट के इस असाधारण प्रदर्शन की बदौलत मेघालय ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 230 रनों का स्कोर खड़ा किया. पुनीत के अलावा टीम के ओपनर योगेश तिवारी ने 47 गेंद पर 53 रन की पारी खेली.

उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. मिजोरम के गेंदबाज तरुवर कोहली सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने अपने तीन ओवरों में 46 रन लुटा दिए.

कोहली के अलावा प्रतीक देसाई ने 4 ओवर में 46 रन दिए तो लालननकिमा वर्ते ने 4 ओवर में 45 रन लुटाए. जवाब में मिजोरम की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 100 रन ही बना सकी. इस तरह मेघालय ने ये मैच 130 रन के भारी भरकम अंतर से अपने नाम किया.