पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित खेरमाई मंदिर धोबीघाट के पास जुआं खेलते वक्त हुए विवाद पर हार्डवेयर दुकान संचालक सुरेन्द्र उर्फ टिंकू पिल्ले की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी गई, वही बीच बचाव करने पर संतोष दाहिया पर भी चाकुओं से हमला किया गया, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई है, घायल संतोष को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया, जहां पर संतोष की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद क्षेत्रीय लोग एकत्र हो गए, जिन्होने आक्रोश जताया है, वहीं पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपी अमन व गगन चौधरी को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस के अनुसार भोंगाद्वार गोराबाजार निवासी सुरेन्द्र उर्फ टिंकू पिल्ले उम्र 40 वर्ष की हार्डवेयर की दुकान है, बीती रात दस बजे के लगभग सुरेन्द्र अपने दोस्त संतोष पिल्ले के घर टहलने के लिए निकला, दोनों जब धोबीघाट खेरमाई मंदिर के पास पहुंचे तो अमन, गगन चौधरी सहित अन्य युवक जुआं खेल रहे थे, जिन्हे देख सुरेन्द्र व संतोष भी जुआं खेलने बैठ गए, जुआं खेलते वक्त रुपयों के लेनदेन को लेकर सुरेन्द्र का अमन व गगन चौधरी से विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि अमन व गगन से सुरेन्द्र उर्फ टिंकू पिल्ले पर चाइना चाकू निकालकर दनादन कई बार किए, जिससे सुरेन्द्र वहीं गिर गया, सुरेन्द्र पर हमला होते देख दोस्त संतोष दाहिया ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उसपर भी चाकुओं से हमला किया गया.  

हमले में दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें आई, वहीं हमला होते देख अन्य जुआंडिय़ों में भगदड़ मच गई, वहीं शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकलकर आ गए, जिन्होने संतोष व सुरेन्द्र को खून से लथपथ छटपटाते देखा तो पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया, मेडिकल अस्पताल में सुरेन्द्र की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं संतोष की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है, संतोष की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है.

घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, जिन्होने घटना पर आक्रोश जताते हुए कहा कि आए दिन यहां पर असामाजिक तत्वों द्वारा जुआं खेला जाता है जिसकी शिकायत कई बार पुलिस से की गई लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, यदि समय रहते पुलिस कार्यवाही करती तो इतनी बड़ी घटना नही होती, पुलिस ने मामले में सरगर्मी से तलाश करते हुए अमन व गगन चौधरी को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है.