पलपल संवाददाता, सागर. मध्यप्रदेश के सागर स्थित जुगपुरा गांव बीना में श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में एक महिला की मौत हो गई, वहीं तीन लोगों के शरीर पर चोट आई है, जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर तीनों की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है, सभी लोग मकर संक्राति के अवसर रणछोड़ धाम मंदिर दर्शन करने के लिए जा रही है. 

पुलिस के अनुसार बरमान गांव में रहने वाले श्रद्धालु आज मकर संक्राति के अवसर पर उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे रणछोड़ धाम मंदिर दर्शन करने के लिए निकले, दोपहर डेढ़ बजे के लगभग जब ट्रेक्टर-ट्राली जुगपुरा गांव से आगे बढ़ रही थी, इस दौरान सामने से बाईक सवार आ गया, जिसे बचाने के लिए चालक ने जैसे ही ट्रेक्टर को किनारे किया तो नियंत्रण खो बैठा और ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, ट्रेक्टर ट्राली पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई, राह चलते लोगों ने ट्राली के नीचे दबे लोगों को देखा तो किसी तरह बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को उपचार के लिए बीना के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर सहोद्राबाई पति दयाचंद विश्वकर्मा उम्र 60 वर्ष की उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं लीलाधर 22 वर्ष पिता सीताराम विश्वकर्मा, कंचन 14वर्ष पिता मूलचंद विश्वकर्मा, शैलेन्द्र 18वर्ष पिता मुकेश विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया, वहीं अन्य घायलों का उपचार किया गया है.