टोक्यो. जापान के प्रधान मंत्री योशीहिदे सुगा ने देश भर में कोरोनो वायरस महामारी मामलों के फिर से उभरने के मद्देनजर सात और क्षेत्रों में आपातकाल की अवधि को बुधवार को बढ़ा दिया. जिन सात नये क्षेत्रों में आगामी सात फरवरी तक आपातकाल का विस्तार किया गया है उनमें टोक्यो के उत्तर में ओसाका, आइची एवं टोचिगी, मध्य जापान का गिफु, पश्चिमी हीयोगो और क्योटो तथा दक्षिण पश्चिम का फुकुओका क्षेत्र शामिल है.

समाचार एजेंसी क्योदो ने कोरोनो वायरस प्रतिक्रिया के प्रभारी मंत्री यासुतोशी निशिमुरा के हवाले से कहा,‘‘अगर हम एक साथ मिलकर काम करते हैं, तो हम निश्चित रूप से संक्रमित लोगों की संख्या में गिरावट ला सकते हैं.’’ जापान में कोरोना से मंगलवार को 4,539 और लोगों के संक्रमित होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 2,98,172 पहुंच गयी है.