नई दिल्ली. देश में कृषि सुधार के लिए पारित तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनकारी किसानों के साथ आज सरकार फिर बातचीत करेगी. केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच आज नौवें दौर की बातचीत होगी. सुप्रीम कोर्ट द्वारा विशेषज्ञ समिति को लेकर जारी विवाद के बीच आज ये बैठक हो रही है. यह बैठक दोपहर 12 बजे शुरू होगी.

यह बैठक भी हमेशा की तरह विज्ञान भवन में होगी. ऐसे में हर किसी की इसी पर नजऱ है. इसके लिए किसान संगठन के नेता सिंघु बॉर्डर से विज्ञान भवन के लिए रवाना हो चुके हैं. इससे पहले सरकार और किसान संगठनों के बीच आठ दौर की बातचीत हो चुकी है. आठ जनवरी को आठवें दौर की वार्ता में भी कोई हल नहीं निकल सका था.

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार खुले मन से इस बैठक में शामिल होगी और किसानों की शंकाओं को दूर करेगी. उन्होंने कहा कि किसान संगठनों के साथ नौवें दौर की वार्ता में सकारात्मक चर्चा होने की उम्मीद है.