नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 1.05 करोड़ हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 15,677 नये मामले सामने आये हैं. गुरुवार को 15,848 मरीज ठीक हुए. 189 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 1.01 करोड़ मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 1.51 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है.

देश में केरल में कोरोना के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. यहां रोजाना औसतन करीब 5000 नए संक्रमित मिल रहे हैं. बुधवार को 6004 केस आए, 5158 मरीज ठीक हुए और 26 की मौत हो गई. यहां 65,374 मरीजों का इलाज चल रहा है. देश में कुल 2.10 लाख संक्रमितों का इलाज चल रहा है, इनमें 31 प्रतिशत अकेले केरल से हैं.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सुबह साढ़े 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. इस दौरान सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के 3006 सेशन साइट्स कार्यक्रम से जुड़ेंगे. हर सेशन में 100 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.