पलपल संवाददाता, छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराजसिंह चौहान राजनैतिक कलाकार है, वे मुम्बई जाकर एक्टिंग करें तो मध्यप्रदेश का नाम भी रोशन होगा, इस आशय की बात आज पूर्व सीएम कमलनाथ ने कृषि कानून के खिलाफ व दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के समर्थ में छिंदवाड़ा के चौरई में आंदोलन के समय कही, वे हैलीपेड से डेढ़ किलोमीटर तक ट्रेक्टर चलाकर सभा स्थल तक पहुंचे. वहीं भोपाल में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा रोशनपुरा चौराहा पर धरने पर बैठे रहे. 

चौरई छिंदवाड़ा में सभा स्थल पर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने आगे कहा कि भाजपा हमेशा धर्म की राजनीति करती आई है, अब किसान आंदोलन के बीच राम मंदिर का मुद्दा लेकर आ गए, ताकि किसान भावनाओं में बह जाए, कमलनाथ ने यह भी आरोप लगाए कि केन्द्र सरकार के तीनों कृषि बिल लागू होने से किसान, उद्योगपति के बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएगें, हम किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए सड़क पर उतरे है, इससे ग्रामीण अर्थ व्यवस्था व किसान प्रभावित होगें, केन्द्र सरकार किसानों को समाप्त करने का काम कर रही है क्योंकि कृषि कानूनों की बुनियाद ही कमजोर है, इन कानून का विरोध केवल कांग्रेस ही नहीं कर रही है, बल्कि एनडीए के घटक दल भी विरोध कर रहे है, यह एमएसपी खत्म करने वाला कानून है. इधर भोपाल के रोशनपुरा चौराहा पर भी कांग्रेसजनों ने धरना देते हुए चकाजाम भी किया, इस दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार के कानून कान्ट्रेक्ट फार्मिंग के लिए किसान मजबूर हो जाएगा, इस मुद्दे पर कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है, केन्द्र सरकार तीनों बिलों को लागू कर किसानों को बर्बाद करना चाहती है, कांग्रेस इसके विरोध में पूरे प्रदेश में धरना व चकाजाम कर रही है.