पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना को हराने वाला टीका कोवीशील्ड वैक्सीन आ गई है, जिसे सभी सेन्टरों में पहुंचा दिया गया है, १६ जनवरी को प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किए जाने के साथ ही जिंदगी का यह महत्वपूर्ण टीका लगाने का सिलसिला शुरु हो जाएगा.

जिसमें में पहले दिन ७ सौ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन द्वारा लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 

बताया जाता है कि कोरोना संक्रमण को लेकर झेल रहे शहरवासियों ने उस वक्त राहत की सांस ली, जब उन्हे पता चला कि कोवीशील्ड वैक्सीन जबलपुर पहुंच गई है, पहली खेप में अभी २८ हजार ३ सौ डोज मिले है, जिसे १२ हजार स्वास्थ्य कर्मियों को लगाने का निर्णय लिया गया है, इसके २८ दिन बाद सभी को दूसरा डोज लगाया जाएगा, जिसका सभी सात सेंटरों से लाइव प्रसारण भी किया जाएगा, इसके अलावा वैक्सीन के दुष्प्रभाव होने पर त्वरित उपचार की भी व्यवस्था की गई है.

हालांकि जिंदगी के इस महत्वपूर्ण टीके को लगवाने के लिए सबसे पहले जिला अस्पताल विक्टोरिया के सीएमएचओ रत्नेश कुररिया स्वयं भी आगे आए है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि गर्भवती, स्तनपान कराने वाली महिलाओं, बच्चों व १४ दिस में अन्य वैक्सीन लेने वाले को डोज नहीं लगेगा, यदि कोई वैक्सीन लगवाने से मना करता है तो उसे टीका नहीं भी लगाया जाएगा.

गौरतलब है कि जबलपुर में २३हजार ५ सौ स्वास्थ्य कर्मी है, जबकि वैक्सीन के २८ हजार ३०० डोज मिले है, जिसमें रेलवे अस्पताल को १७०, सैन्य अस्पताल ८१० डोज मिले है. पहले चरण के लिए सात सेंटर बनाए गए है, जिसमें जिला अस्पताल विक्टोरिया, मेडिकल, रेलवे अस्पताल, पनागर, शहपुरा, सिहोरा, कटंगी है, जहां पर वैक्सीन लगाने संबंधी  सभी जरुरी इंतजाम किए जा चुके है.

जहां पर एक दिन में अधिकतम सौ लोगों को ही टीका लगाया जाएगा, इस तरह से पहले दिन सात सौ लोगों को जिंदगी का टीका लगाया जाएगउ. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार वैक्सीन लगाने का समय सुबह ८ से शाम ५ बजे तक ही निर्धारित किया गया है, जिसे लगाने के बाद करीब ३० मिनट का इंतजार किया जाएगा. सबसे पहला टीका डाक्टर व सफाई कर्मी को लगाया जाएगा. 

इनमें से किसी एक दस्तावेज को लाना होगा-

खबर है कि टीकारण के दौरान आधार कार्ड, ड्राइविंंग लाइसेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, स्मार्ट कार्ड, जो केन्द्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा जारी किया हो, मनरेगा जॉव कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, पोस्ट आफिस की पासबुक, पार्सपोर्ट, पेंशन संबंधी दस्तावेज, वोटर कार्ड में किसी को लाना होगा.