जबलपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से उनके गृहराज्य गुजरात के पर्यटन क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध हुए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (केवडिया) केबीच नई ट्रेन शुरू होने जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी रविवार की प्रात: 11 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से को केवडिया के लिए नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसमें से दो नई ट्रेन वडोदरा से वाराणसी और रीवा के लिए चलने वाली दोनों एक्सप्रेस ट्रेनें अब केवडिया से चलेंगी.

यह दोनों ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, सतना, कटनी, इटारसी होकर चलेंगी. 

यह गाड़ी पमरे उ्घाटन सफर पर निकलेंगी, दो ट्रेन जबलपुर होकर

1. गाड़ी संख्या 20906 रीवा से केवडिय़ा, यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.01.2021 को प्रात: 11:12 बजे रीवा स्टेशन से प्रारंभ होकर 12:07 बजे सतना, 12:40 बजे मैहर, 13:37 कटनी, 15:07 जबलपुर, 16:24 नरसिंहपुर, 17:02 गाडरवारा, 17:42 पिपरिया एवं 18:52 बजे इटारसी होकर दूसरे दिन प्रात: 07:47 बजे केवडिय़ा रेलवे स्टेशन पहुँचेगी.

2. गाड़ी संख्या 09130 वाराणसी से केवडिय़ा, यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.01.2021 को प्रात: 11:12 बजे वाराणसी स्टेशन से प्रारंभ होकर 17:22 बजे सतना, 18:42 कटनी, 20:17 जबलपुर एवं 00:22 बजे इटारसी होकर दूसरे दिन 14:57 बजे केवडिय़ा रेलवे स्टेशन पहुँचेगी.

3. गाड़ी संख्या 09146 हजरत निजामुद्दीन से केवडिय़ा, यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.01.2021 को प्रात: 11:12 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से प्रारंभ होकर 16:01 बजे कोटा स्टेशन से होकर दूसरे दिन 01:07 बजे केवडिय़ा रेलवे स्टेशन पहुँचेगी.

गाड़ी संख्या 09105/09106 केवडिय़ा-रीवा-केवडिय़ा साप्ताहिक गाड़ी की नियमित सेवा दिनांक 22.01.21 (शुक्रवार) को केवडिय़ा से तथा दिनांक 23.01.21 (शनिवार) को रीवा से नियमित समय सारणी के अनुसार चलेगी.