भोपाल. कोलकाता से सूरत जा रही फ्लाइट की भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. विमान में कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई थी, उसके बाद भोपाल एयरपोर्ट पर उसे लैंड करवाया गया है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि विमान में पायलट को तकनीकी खराबी का अंदेशा हुआ था.

इस फ्लाइट में 150 से ज्यादा यात्री सवार थे. 35 यात्रियों को बेंगलुरु की फ्लाइट से भेजा गया है. साथ ही दूसरे यात्रियों को भेजने का प्रबंध किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पायलट ने भोपाल एटीसी से लैंडिंग की इजाजत मांगी थी. इजाजत मिलने के बाद पायलट ने यहां सुरक्षित लैंडिंग करवाई है. एयरपोर्ट से जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार फ्लाइट को चेक करने के बाद सूरत के लिए रवाना किया जाएगा.

इंडियो एयर फ्लाइट कोलकाता से सूरत के लिए ऑपरेट होती है. भोपाल एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इमरजेंसी लैंडिंग की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि विमान के इंजन से असामान्य आवाज आ रही थी. वहीं, यात्रियों से प्रबंधन ने कहा है कि अभी थोड़ी देर तक भोपाल एयरपोर्ट पर ही इंतजार करना होगा.