लंबे अंतराल के बाद आखिरकार Vaio की भारतीय बाजार में वापसी हो गई है. Vaio लैपटॉप की मार्केटिंग इस बार SONY नहीं बल्कि हांगकांग की कंपनी Nexstgo कर रही है. Vaio ने दो नए लैपटॉप Vaio E15 और Vaio SE14 भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं. दोनों में ही फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दी गई है और इनमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 प्री-इंस्टॉल ही मिलता है. ये विंडोज़ 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. दोनों ही लैपटॉप में स्मार्ट एम्पलिफायर और डॉल्बी ऑडियो के साथ स्पीकर्स मिलते हैं.

कीमतें- Vaio E15 की शुरुआती कीमत 66,990 रुपये है और इसे ग्राहक इंक ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं, वहीं Vaio SE14 को डार्क ग्रे और रेड कॉपर कलर ऑप्शन के साथ 84,690 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. दोनों लैपटॉप की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी. फिलहाल इनके प्री-ऑर्डर शुरू किए गए हैं.

Vaio E15 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले-   15.6 इंच की फुल HD IPS

प्रोसैसर- AMD Ryzen 5 या AMD Ryzen 7

ग्राफिक कार्ड-  Radeon Vega 8 या Radeon RX Vega 10

SSD स्टोरेज-  512 जीबी

वजन-  1.77 किलोग्राम

कनेक्टिविटी-     वाई-फाई, ब्लूटूथ, दो USB 3.0 पोर्ट, माइक्रो HDMI,

USB टाइप-C पोर्ट

Vaio SE14 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले-   14 इंच की फुल HD IPS (एंटी ग्लेयर कोटिंग के साथ)

खास कीबोर्ड-    आईलैंड स्टाइल कीबोर्ड बैकलाइट सपोर्ट के साथ

प्रोसैसर- इंटेल कोर i5

रैम-  8 जीबी DDR4

SSD स्टोरेज-  512 जीबी

कनेक्टिविटी-  दो USB टाइप-C, एक USB 3.0, एक HDMI पोर्ट

बैटरी- 13 घंटे के बैटरी बैकअप का दावा