पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित अंकित अपार्टमेंट गढ़ा की तीसरी मंजिल से महिला आरतीसिंह ने देर रात मौत की छलांग लगा दी, जिससे महिला के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई, महिला को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भरती कराया गया, जहां पर महिला की आज दोपहर उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है कुछ लोग इसे हत्या कह रहे है तो कुछ हादसा. पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है. 

                                 पुलिस अधिकारियों के अनुसार शहपुरा-भिटौनी निवासी विक्रांत सिंह परिहार की तीन वर्ष पहले दमोह में आरतीसिंह परिहार से शादी हुई थी, जिनकी दो साल की एक बेटी भी है. शुभम अस्पताल में ज्वाइन डायरेक्टर विक्रम सिंह की पत्नी आरती पहले तो शहपुरा-भिटौनी स्थित घर में ही रहती थी, जो करीब दो माह पहले ही पति विक्रांत के साथ गढ़ा स्थित अंकित अपार्टमेंट में रहने आ गई थी. ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों के बीच घरेलू बातों को लेकर आए दिन विवाद होता रहा, बीती रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और देर रात ढाई बजे के लगभग आरती ने अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से मौत की छलांग लगा दी, नीचे गिरी आरती के सिर में गंभीर चोटें आई, जिससे वह कोमा में चली गई, शोर सुनकर अपार्टमेंट के अन्य लोग एकत्र हो गए, वे भी आरती को देख स्तब्ध रह गए, तत्काल आरती को शुभम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर आरती को भरती कर लिया गया है, घटना की खबर मिलते ही आरती के मायके वाले भी जबलपुर पहुंच गए थे, जो हर पल आरती के स्वस्थ होने की कामना करते रहे, लेकिन आज दोपहर दो बजे के लगभग आरती की उपचार के दौरान मौत हो गई. आरती की मौत की खबर के बाद मायके पक्ष के लोग अपना आपा खो बैठे, जिन्होने पति विक्रमसिंह पर आरती को प्रताडि़त करने के आरोप लगाए, उन्होने कहा कि दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहा, विक्रांत उनकी बेटी आरती के चरित्र पर संदेह करता रहा, घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है. घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही, लोगों के बीच यहां तक चर्चा रही कि कुछ का कहना था कि आरती छत से कूदी है तो कुछ का कहना कि उसे छत से धक्का देकर गिराया गया है, इधर पुलिस अधिकारी भी मामले को संदिग्ध मानते हुए हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रहे है.