पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में क्राइम ब्रांच पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी बनकर ग्वारीघाट क्षेत्र से युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चारों बदमाशों के पास से पुलिस ने पिस्टल, कारतूस व तीन चाकू बरामद किए है, चारों बदमाशों ने युवक का अपहरण करने के बाद 50 हजार रुपए की फिरौती भी मांगी रही. इस आशय की जानकारी एएसपी गोपाल खांडेल ने पत्रकारों को चर्चा में दी है. 

एएसपी श्री खांडेल ने आगे बताया कि ललपुर ग्वारीघाट क्षेत्र से रितिक कुरील उम्र 20 वर्ष अपनी मुंहबोली बहन के घर के सामने खड़ा रहा, इस दौरान मोटर साइकल से आए बदमाशों ने स्वयं को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए शराब बेचने का आरोप लगाया और अपने साथ बाईक में बिठाकर ले गए, जिसे रास्ते भर मारपीट व धमकी देते रहे, इसके बाद मुंहबोली बहन को फोन लगवाते हुए 50 हजार रुपए की मांग की, इसके बाद सूपाताल ले जाकर मारपीट की, बीच बीच में साहबों से बात करने का कहते हुए धमकी देते रहे, मेडिकल कालेज के सामने दो सौ रुपए छीनकर पेट्रोल भरवाया और तिलवारा घाट में बैठे रहे, फिर मेडिकल कालेज के पास एक आटो में बिठाकर छोड़ दिया.

इस घटना से घबराया युवक रितिक छोटी लाइन फाटक के पास पहुंचा और आटो वाले से मोबाइल फोन लेकर अपने परिचित को बुलाया. फिर थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी थी. पुलिस को खबर मिली कि इस घटनाक्रम में चार बदमाशों का हाथ है, जिसपर पुलिस ने चारों को सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बना लिया. 

पकड़े गए आरोपी-

पुलिस ने मामले में राहुल उर्फ काला पिता श्रीराम साहू उम्र 23 वर्ष निवासी रामपुर बृजमोहन नगर गोरखपुर जिसके खिलाफ पहले भी प्रकरण दर्ज हो चुके है, जिसका कोतवाली थाना से जिला बदर भी किया जा चुका है, आकाश पिता कन्हैया ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी कांचघर झामनदास चौक बल्दी कोरी की दफाई घमापुर, दीपक पिता बेनीप्रसाद अहिरवार  उम्र 25 वर्ष निवासी झण्डा चौक भानतलैया व कृष्णा पिता राजकुमार केवट उम्र 20 वर्ष निवासी ललपुर नई बस्ती को हिरासत में लिया है, जिनके कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल, दो कारतूस, 3 चाकू, हथौड़ी, पेचकस व 5 मोबाइल फोन बरामद किए है.