पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ आईजी भगवतसिंह चौहान ने किया, जो 18 फरवरी तक चलेगा, इस अवसर पर श्री चौहान ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं  में कमी व बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था सभी एजेंसियों जैसे नगरनिगम, एनएचएआई, एमपीआरडीसी व परिवहन विभाग आदि के सहयोग से संभव है. कार्यक्रम का शुभारम्भ ट्रेफिक डाटा सेंटर भवन गोरखपुर से किया गया है. 

बताया गया है कि भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा निर्देशित ३२ वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आज से १७ फरवरी २०२१ तक मनाया जाएगा, जिसकी थीम सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा है.

इस मौके पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि सभी को यातायात नियमों को आत्मसात करने की आवश्यकता है इसकी शुरूआत हमे अपने घर से करनी होगी. कार्यक्रम दौरान यातायात नियमों के पालन संबंधी गीत पर विजन जबलपुर एनजीओ के सदस्यगण द्वारा प्रस्तुती दी गई. साथ ही राई नृत्य के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया.

इस मौके पर आयोजित यातायात प्रदर्शनी का निरीक्षण आईजी श्री चौहान ने किया, इसके बाद हरी झंडी दिखाकर यातायात बाईक रैली को शहर में यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार हेतू रवाना किया. कार्यक्रम में एएसपी अमित कुमार, अगम जैन, गोपाल प्रसाद खाण्डेल, शिवेश सिंह बघेल, डीएसपी बीपी सलोकी, मधुकर चैकीकर, पंकज परमार, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पॉल, एनजीओ विजन जबलपुरए युवा टैफिक फोर्सए जनआक्रोश के सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.