जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल द्वारा आगामी 23 जनवरी को जबलपुर-कटनी रेलखंड के बीच स्थित हिरण नदी और निवार पर स्थित पुलों के सुधार का कार्य करने जा रहा है, जिसके कारण मेगा ब्लाक लिया गया है. इस कार्य के चलते 23 जनवरी को कटनी-जबलपुर के बीच रेल यातायात प्रभावित रहेगा, इस दौरान कई ट्रेन जबलपुर नहीं आयेंगी, गाडिय़ों को शार्ट टर्मिनेट व डायवर्ट रूट से चलाने का निर्णय लिया  गया है.

इस सम्बन्ध में मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पमरे जबलपुर, श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया कि कटनी-जबलपुर रेल खंड पर उक्त रेल पुलों पर कार्य करने के लिए शनिवार 23 जनवरी को लेने वाले ब्लाक के चलते गाड़ी संख्या 02150 दानापुर से पुणे जबलपुर होकर जाने वाली स्पेशल गाड़ी जबलपुर नहीं आकर परिवर्तित मार्ग से कटनी, दमोह, सागर, बीना, भोपाल, इटारसी मार्ग से पुणे जाएगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 03202 एलटीटी से पटना स्पेशल (जनता एक्सप्रेस), गाड़ी संख्या 08610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रांची एवं गाड़ी संख्या 09057 उदना से मंडुआडीह जाने वाली स्पेशल ट्रेन इटारसी स्टेशन आकर परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-सागर-कटनी-सतना से होकर जाएगी.

गाड़ी संख्या 02290/02289 रीवा-जबलपुर-रीवा इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 जनवरी को  जबलपुर की जगह कटनी स्टेशन से किया जायेगा. इसी तरह गाड़ी संख्या 01652/01651 सिंगरौली-जबलपुर-सिंगरौली स्पेशल गाड़ी एव गाड़ी संख्या 01266/01265 अंबिकापुर-जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी ट्रेनों का परिचालन 23 जनवरी को जबलपुर की जगह कटनी साउथ स्टेशन से किया जायेगा. इस तिथि को ये ट्रेन जबलपुर स्टेशन नहीं आएगी.

इसी तरह गाड़ी संख्या 01448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज स्पेशल ट्रेन को 45 मिनिट तक कटनी साउथ स्टेशन एवं गाड़ी संख्या 01034 दरभंगा-पुणे स्पेशल ट्रेन को 55 मिनिट तक कटनी स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा. रेल प्रशासन इस सम्बन्ध में यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे 23 जनवरी को उक्त ट्रेनों के ब्लाक के चलते किये गए परिवर्तन का ध्यान रखते हुए अपनी यात्रा उक्त निर्धारित स्टेशन से प्रारंभ या समाप्त करे.

इसके अतिरिक्त उक्त स्थिति के कारण यात्रा रद्द करने पर यात्रियों को टिकिट का पूरा धन रेलवे द्वारा वापस किया जायेगा. मेगा ब्लाक के चलते इस अवधि में यात्री गण रेलवे एप या रेलवे पूछताछ से समुचित जानकारी लेकर ही यात्रा प्रारंभ करें.