पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बरगी बांध की बायीं तट नहर मंगेली से धादरा गांव के बीच अचानक फूट गई, नहर फूटने से पानी गांव से लेकर खेतों तक भर गया, जिससे ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया. नहर फूटने को लेकर नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि नहर को बड़े बड़े कें कड़ों ने खोखला कर दिया है, जिससे नहर फूटी है, हालांकि आज ही मरम्मत का कार्य शुरु कर दिया है. एक सप्ताह में दूसरी बार नहर फूटने की घटना हुई है. 

बताया जाता है कि बरगी बांध की बायीं तट नहर समय से रखरखाव न होने के कारण जर्जर हालात में पहुंच गई है, जिसका कारण यह भी है कि गांव में लोगों ने नहर को जगह जगह से फोड़कर खेतों तक पानी पहुंचाने का काम किया है, नहर कई जगह बहुत ही जर्जर हो चुकी है, आज मंगेली से धादरा गांव के बीच से गुजर रही नहर अचानक दो मीटर की चौड़ाई में फूट गई, नहर के फूटने से आसपास के कई खेतों में पानी भर गया, जिससे ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया, इस बात की खबर मिलते ही अधिकारी पहुंच गए जिन्होने नहर से पानी का बहाव बंद कराकर मरम्मत का काम शुरु करा दिया है, नहर फूटने को लेकर अधिकारियों का कहना है कि नहर में बड़े बड़े कें कड़े है, जिन्होने अंदर ही अंदर गढ्डा कर दिया, सुरंगनुमा यह गढ्डा धीरे धीरे बढ़ता गया और होल बन गया, एक सप्ताह पहले भी इसी तरह से नहर फूटी है, जिसकी मरम्मत कराई गई.