जमशेदपुर. दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन के चीफ पर्सनल अफसर (सीपीओ) एके महापात्रा ने मंगलवार को सभी डिवीजन के डीआरएम को पत्र जारी कर कहा है कि रेलवे यूनियनों में अब रिटायर कर्मचारी पदधारी नहीं रहेंगे.

चीफ पर्सनल अफसर ने इस मामले में कोलकाता हाईकोर्ट से जारी आदेश का हवाला दिया है. मालूम हो कि रेलवे की अलग-अलग यूनियनों में रिटायर कर्मचारी पदधारी हैं.

रेलवे ने इन सभी को यूनियन में पद से हटाने का आदेश जारी किया है. वहीं, इस मामले में रेलवे मेंस कांग्रेस यूनियन के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने कहा कि कोर्ट के आदेश का संगठन सम्मान करता है. डिवीजन और जोनल स्तर पर मेंस कांग्रेस में रिटायर कर्मचारी यूनियन पदाधिकारी नहीं हैं.

ऐसे में संगठन के स्थानीय तौर पर काम में कोई दिक्कत नहीं होगी. माना जा रहा है कि कोलकाता हाईकोर्ट के इस निर्णय का असर पूरे देश के रेलवे के श्रमिक संगठनों पर पडऩा तय है. रेलवे बोर्ड से भी इस संबंध में सभी रेल जोनोंॅ में आदेश शीघ्र जारी होंगे.